Giridih News :बाबूलाल मरांडी ने किया गांवों का दौरा

Giridih News :नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गावां प्रखंड के पिहरा, पटना, माल्डा, नगवां व चक समेत अन्य गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं.

By PRADEEP KUMAR | April 28, 2025 10:54 PM

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गावां प्रखंड के पिहरा, पटना, माल्डा, नगवां व चक समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान वह वैवाहिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. चक गांव में जैप 6 के जवान के परिजनों से भेंट कर ढाढ़स बंधाया. मालूम रहे कि जैप जवान की मृत्यु पिछले दिनों हो गयी थी. मौके पर श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र चौधरी, बबलू साहा, योगेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश राम, आनंदी यादव, नवीन कुमार, अमरदीप निराला, मनोज सिंह, सहदेव साव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है