Giridih News :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में याद किये गये बाबू कुंवर सिंह

Giridih News :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बुधवार को वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. प्रधानाचार्य आनंद कमल, शिक्षकों व बच्चों ने बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 11:52 PM

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बुधवार को वीर बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. प्रधानाचार्य आनंद कमल, शिक्एषकों व बच्चों ने बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विषय प्रवेश प्रदीप कुमार सिन्हा ने कराया. कशिश भारती, अर्चिता राजन, दिज्ञासा वर्मा व निश्चय भदानी ने बाबू कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी बाबू कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजों से लोहा लिया था. वह महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ महान योद्धा व गुरिल्ला युद्ध में निपुण थे. उन्होंने बहादुरी, दूरदर्शिता, अनुशासन, कूटनीति और रणनीतिक कौशल के साथ-साथ देशभक्ति के मूल्यों का उच्चतम स्तर समाज को दिखाया. मौके पर कुमार प्रशांत, दुलारचंद यादव, राजेंद्रलाल बरनवाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है