Giridih News :नशा मुक्ति को ले चलाया जागरूकता अभियान

Giridih News :मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित सिद्धि विनायक एकेडमी में शनिवार को नशा मुक्ति जागरबकता अभियान चलाया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 11:40 PM

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित सिद्धि विनायक एकेडमी में शनिवार को नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन, गीत व भाषण के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को बताया. सेंटर प्रधान रश्मिता प्रधान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था. सेंटर हेड ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वह अपने आसपास के लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में डेजी शर्मा, बेबी कुमारी, मो शाकिर, कंचन पाठक, श्लेहा प्रवीण, दीप्ति कुमारी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है