असम के राज्यपाल ने जैन मंंदिरों का किया दर्शन

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बुधवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मधुबन के के विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:27 PM

मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बुधवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मधुबन के के विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया. इस दौरान मधुबन जैन समाज के लोगों ने मेडिकल की व्यवस्था व उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना करने की मांग की. मधुबन जैन समाज के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार जैन ने बताया कि चिकित्सा की व्यवस्था ना के बराबर होने से प्रत्येक वर्ष दर्जनों श्रद्धालुओं का निधन पर्वत की वंदना करते-करते हो जाता है. वहीं, इलाके में शिक्षण संस्थान का भी अभाव है. मधुबन में उच्च शिक्षण संस्थान की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. इसलिए समाज की ओर से राज्यपाल को आवेदन दिया गया. मौके पर सुधीर जैन, मुक्ता जैन, मनोज जैन, राजू जैन, रवि जैन, प्रेमचंद जैन, मनोज जैन, बिनोद जैन, ऋषभ जैन, प्रवीण जैन, संतोष कुमार जैन आदि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version