आरओबी निर्माण को लेकर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Giridih News :सरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार, सरिया-राजधनवार रोड व सरिया-बगोदर रोड में शुक्रवार को प्रशासन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान आरओबी निर्माण को लेकर चलाया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 20, 2025 11:45 PM

सरिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार, सरिया-राजधनवार रोड व सरिया-बगोदर रोड में शुक्रवार को प्रशासन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान की अगुवाई सरिया के सीओ संतोष कुमार, बीडीओ ललित नारायण तिवारी व रेलवे के कई अधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे थे. शुरुआत सरिया-राजधनवार रोड के दुर्गा मंदिर के समीप से की गयी. इसमें वैसे लोगों को चिह्नित किया गया, जिन्होंने पूर्व में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मुआवजे की राशि प्राप्त करने के बाद भी भवन नहीं तोड़ा था या फिर भवन के कुछ हिस्सों को छोड़ रखा था. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला, जो देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे. इस कार्य में लोगों का सहयोग प्रशासन को मिला. लोग आरओबी के लिए चिह्नित स्थलों से स्वयं अपने सामान को हटाकर स्वेच्छा से भवन की संरचना को तुड़वा रहे थे. सीओ ने बताया कि इस आरओबी निर्माण में प्रभावित कुछ लोगों को मुआवजे की राशि नहीं मिली है. उसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें भी मुआवजे की राशि दे दी जायेगी. कुछ मामले न्यायालय में लंबित हैं, जिसका जवाब न्यायालय को दिया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी अजीत कुमार, नगर प्रबंधक शशि प्रकाश समेत रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है