Giridih news: सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, विरोध
Giridih news: ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य अभी पूरा भी नही हुआ है, गार्डवाल व सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत की गयी, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है.
गावां प्रखंड के सेरुआ सिमर के पास रेहा रोड से बेंड्रो नदी तक सड़क के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह कर रहा है. 25 जनवरी को इसका शिलान्यास नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कि था. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य अभी पूरा भी नही हुआ है, गार्डवाल व सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत की गयी, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी व मुखिया गुरुसहाय रविदास का कहना था कि विभाग को पथ निर्माण की जांच करवानी चाहिए. जांच कर निर्माण कार्य में सुधार नहीं करवाया गया, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर आनंदी यादव, जितेंद्र यादव, सुमित कुमार, जीतू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
