Giridih News: शादी के सात घंटे बाद फांसी लगा नवविवाहिता ने दी जान

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के तारानाखो की घटना

By MANOJ KUMAR | May 1, 2025 12:42 AM

Giridih News: शादी होने के महज सात घंटे के भीतर नवविवाहिता ने मायके में वापस आकर फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद उसके मायके समेत ससुराल पक्ष के लोगों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के तारानाखो निवासी राधेश्याम पंडित ने अपनी बड़ी बेटी सोनम कुमारी की शादी बुधवार को झरहियाधाम मंदिर में धूमधाम से कोडरमा जिला के नंदूडीह गांव निवासी सोनू कुमार के साथ की थी. इसके बाद वह विदा होकर ससुराल गई. कुछ घंटे बाद ही वह पति के साथ वापस मायके आ गयी. सभी नये दामाद की आवभगत में लगे थे. युवती अपने कमरे में गयी. कुछ देर बाद जब लोग उसके कमरे में गये, तो उसे फांसी के फंदे में लटका देखा. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार पहुंचे और शव को ओपी ले गये. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है