Giridih News: जनजातीय क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य : डीसी

Giridih News: डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि सभी प्रशिक्षण का लाभ उठायें और क्षेत्र में जाकर जनजाति समाज के उत्थान में सक्रिय सहयोगी बनने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:09 AM

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डीपीआरसी भवन में संचालित जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की संयुक्त सहभागिता से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. जब शासन की योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध रूप से पहुंचेगी और उनका लाभ पात्र लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचेगा, तभी अभियान की वास्तविक सफलता सिद्ध होगी. इसे साकार करने में प्रत्येक वर्ग का योगदान अपेक्षित है. अभियान के तहत जिले के 143 जनजातीय ग्रामों में जनजातीय परिवर्तन के माध्यम से शासन को सशक्त बनाना है. डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि सभी प्रशिक्षण का लाभ उठायें और क्षेत्र में जाकर जनजाति समाज के उत्थान में सक्रिय सहयोगी बनने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है