Giridih News :वाउचर बेचने वाले वेंडरों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

Giridih News :बेंगाबाद की पंचायतों में मनरेगा योजना के लाभुकों को सामग्री उपलब्ध की जगह वाउचर बेचकर कमीशनखोरी के मामले को बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने गंभीरता से लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:46 PM

बीडीओ ने निबंधित वेंडरों के साथ की बैठकबेंगाबाद. बेंगाबाद की पंचायतों में मनरेगा योजना के लाभुकों को सामग्री उपलब्ध की जगह वाउचर बेचकर कमीशनखोरी के मामले को बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर के सोमवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ ने बेंगाबाद के निबंधित वेंडरों के बैठक की. बैठक कर वेंडरो से बारी-बारी पंचायतों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बीडीओ ने सभी वेंडरों से कहा कि बिना सामग्री उपलब्ध कराये कमीशन की आस में वाउचर बेचने के मामले की जांच की जायेगी. वेंडरों को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित लाभुकों से संपर्क स्थापित कर जांच की बात कही है. कहा है जांच में बिना सामग्री उपलब्ध कराये मुखिया, पंचायत सचिव के साथ तालमेल बैठाकर वाउचर प्रखंड में भुगतान के लिए जमा करने वाले वेंडरों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने वेंडरों को हर हाल में सामग्री उपलब्ध कराने के बाद ही वाउचर लगाने की हिदायत की है.

कर्णपुरा पंचायत के लाभुकों ने अपने स्तर से किया कुआं निर्माण पूरा

बता दें कि बेंगाबाद के कर्णपुरा पंचायत के आधा दर्जन लाभुकों को समय पर सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया. कुआं को धंसने से बचाने के लिए अपने स्तर से राशि की व्यवस्था कर लाभुकों ने कुआं का निर्माण पूरा करने का दावा किया है. वहीं, चपुआडीह पंचायत के भी कई लाभुकों ने बताया है कि निर्माण कार्य के दो साल बीत जाने के बाद भी मटेरियल मद की राशि नहीं मिली है. बीडीओ के कड़े रुख से वाउचर बेचने वाले वेंडरों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है