Giridih News :शहरी जलापूर्ति में टुलू पंप का इस्तेमाल करने वालों पर होगी कार्रवाई

Giridih News :गिरिडीह शहर में जलापूर्ति के दौरान टुलू पंप का प्रयोग करने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा. इसके लिए निगम की टीम मुहल्लों का जायजा लेगा. निगम में लगातार पर्याप्त मात्रा पानी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है.

By PRADEEP KUMAR | April 20, 2025 11:51 PM

विद्युतापूर्ति बंद रहने पर भी इंवर्टर से चलाते हैं पंप

गर्मी के साथ शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न होने लगी है. ऐसी स्थिति में जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की मांग तेज होने लगी है. शहरवासी नगर निगम से खपत के अनुरूप नियमित जलापूर्ति तथाजलापूर्ति के दौरान इंवर्टर से टुलू पंप के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. जलापूर्ति के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहने पर कई लोग इंवर्टर से टुलू पंप चलाकर घरों में पानी भरते हैं. ऐसे में अगल-बगल में रहने वाले लोगों के घरों तक प्रेशर के साथ पानी नहीं पहुंच पाता है. यही वजह है कि कई लोगों ने नगर निगम से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

टीम लेगी मुहल्लों का

जायजा

इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि शहरी जलापूर्ति के दौरान टुलू पंप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही निगम की एक टीम विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर इसकी जानकारी प्राप्त करेगी कि कौन-कौन इंवर्टर का उपयोग कर टुलू पंप चलातेहै ं. कहा कि गर्मी में सभी घरों तक पानी सुचारू रूप से पहुंचें, इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. श्री लायक ने बताया कि पिछले दिनों विद्युत अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर गिरिडीह शहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित फीडर एक, दो और तीन में जलापूर्ति के समय बिजली आपूर्ति बंद रखने का अनुरोध किया गया था. जलापूर्ति पाइपलाइन से मोटर से पानी लेने की शिकायत मिली थी. विद्युत विभाग से फीडर एक में प्रात: छह बजे से 7.30 बजे, फीडर दो में प्रात: नौ बजे से दस बजे तथा फीडर तीन में प्रात: 7.30 बजे से 8.30 बजे सुबह तक विद्युत आपूर्ति बंद रखने की बात कही थी. विभाग उक्त समय में बिजली आपूर्ति बंद रखता है. इसके बाद भी कई लोग इंवर्टर का इस्तेमाल कर टुलू पंप से पानी खींच रहे हैं, जो गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है