Giridih news :जैक से निर्धारित शुल्क अधिक राशि लेने वालों पर होगी कार्रवाई : डीइओ
Giridih news :डीइओ वसीम अहमद ने कहा कि जिले में 18 नवंबर से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं. इस दौरान जैक से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने वालों पर कार्रवाई होगी.
डीइओ ने कहा कि पांच दिसंबर तक भरे जायेंगे. कतिपय छात्र-छात्राओं के द्वारा दूरभाष के माध्यम से ऐसी सूचनाएं दी जा रही है कि किसी-किसी विद्यालय में जैक के द्वारा जो निर्धारित शुल्क है, उससे अधिक राशि प्रिंसिपल या शिक्षकों के द्वारा मांगी जा रही है. वहीं जो राशि बच्चों के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, उसकी पावती नहीं दी जा रही है.
प्राचार्यों को दिया निर्देश
जिले के हाइस्कूल और प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपल और प्रभारी प्रिंसिपिल को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यालय जैक द्वारा निर्धारित शुल्क सूचनापट्ट में अंकित करें और निर्धारित राशि ही बच्चों से लेकर पावती रशीद दें. कहा कि अगर छात्र-छात्राओं के द्वारा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
