Giridih News: बिजली चोरी के आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू

Giridih News: ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता ने देवरी क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया.

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 12:52 AM

Giridih News: ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में मंगलवार को देवरी क्षेत्र के कई गावों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एलटी लाइन में अवैध ढंग से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी. सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को देवरी अंचल क्षेत्र के बैरिया, बेलकुशी व करमाटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में अरविंद कुमार साव, सरफराज आलम, प्रकाश पंडित व रोहित वर्मा आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है