साजिश के तहत बहन की हत्या करने का आरोप

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह बगजोबरा निवासी प्रकाश दास ने भरकट्टा ओपी पुलिस को आवेदन देकर बहन राधिका देवी के हत्या में शामिल हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 11:15 PM

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह बगजोबरा निवासी प्रकाश दास ने भरकट्टा ओपी पुलिस को आवेदन देकर बहन राधिका देवी के हत्या में शामिल हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि उसकी बहन की एक सोची-समझी साजिश के तहत उसके पति अर्जुन दास (जीजा) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में प्रकाश ने कहा है कि उसकी बहन की शादी बिरनी के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के खेदवारा-खुरजियो निवासी अर्जुन दास के साथ धूमधाम से हुई. शादी के करीब एक साल तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन इसी बीच उसकी बहन राधिका ने बताया कि उसके ससुराल में सब-कुछ ठीक-ठाक नहीं है. बताया कि उसके पति अर्जुन दास (जीजा) किसी गैर महिला के साथ फोन पर घंटों बात करते हैं. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. खाना-पीना भी बंद कर देता है. कहा कि इस मामले को लेकर फूआ-फूफा, चाचा-चाची तथा भैया संजय दास, महेंद्र दास को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद उसके जीजा की आदत में सुधार नहीं हुआ. कहा कि उसके जीजा बहन राधिका को जान से मारने की धमकी भी देता था. इसी बीच 17 अप्रैल को उसका जीजा कोलकाता चला गया और 21 अप्रैल को कोलकाता से वापस आया. कहा कि उन्हें पूरी यकीन है कि उसके जीजा अर्जुन दास अपने दोस्त थानू दास के साथ मिलकर उसकी बहन की साजिश के तहत हत्या कर बैंक जाने की बात कह घर से फरार हो गया. पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल देता है और गाली-गलौज करता है. बता दें कि राधिका देवी का शव 24 अप्रैल को उसके ससुराल में फंदे पर झूलता हुआ मिला था. मामले की जांच भरकट्टा ओपी पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version