Giridih News: मूक-बधिर किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Giridih News: चपुआडीह पंचायत के एक गांव की नाबालिग मूक-बधिर किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले फरार अभियुक्त को बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त मुंडहरी गांव निवासी कामदेव यादव पुलिस पकड़ से बचने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर पचंबा में रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को सलैया रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने उसे धर दबोचा और मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस के समक्ष पूछताछ में उसने दुष्कर्म की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि विगत पांच अक्टूबर की शाम में मूकबधिर किशोरी गांव के एक दुकान पर गयी थी, यहां से दो लोगों ने उसे बाइक पर बैठाया और चुडू बाजार जंगल ले गये. यहां दोनों ने खुद महुआ शराब पी और युवती को भी जबरन शराब पिला दी. शराब के नशे में धुत दोनों ने युवती के साथ रातभर दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देकर दोनों वहां से घर आ गये. इधर खोजबीन में जुटे परिजनों को जानकारी मिली की युवती उक्त जंगल में है. उसे वहां से थाना लाया गया और पीड़ित के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कराया गया. केस दर्ज करते हुए पुलिस ने तत्काल एक अभियुक्त भुनेश्वर प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरे की तलाश में जुटे हुए थे. पीड़िता से पहचान करवाने के बाद फरार अभियुक्त कामदेव को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है. अभी जांच पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
