Giridih News :बाइक से बैग चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News :गिरिडीह शहर के कालीबाड़ी चौक स्थित एक मॉल के समीप बाइक में बंधे बैग की चोरी करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनू कुरैशी गद्दी मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस बैग के तलाश में है.

By PRADEEP KUMAR | April 19, 2025 10:40 PM

गिरिडीह शहर के कालीबाड़ी चौक स्थित एक मॉल के समीप बाइक में बंधे बैग की चोरी करने वाले एक युवक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी सोनू कुरैशी गद्दी मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिले के नारायणपुर के मोहनपुर निवासी सुरेश मंडल अपने साढ़ू सोनू कुमार मंडल के घर पचंबा आ रहे थे. उनके बैग में जेवरात व कपड़ा था. जेवरात साली की थी, जिसे वह पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान शहर कालीबाड़ी चौक के पास उनकी मुलाकात साली व अन्य परिजनों से हुई.

बाइक पार्किंग कर करने गये

खरीदारी

मॉल में खरीदारी करने के लिए बाइक को पार्किंग में खड़ी कर सभी अंदर चले गये. मौका पाकर सोनू ने पाकर बाइक से बैग चुरा लिया और फरार हो गया. खरीदारी के बाद जब परिवार बाहर आया तो बैग गायब मिला. खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिलने पर सुरेश ने नगर थाना में शिकायत की. शिकायत मिलते पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने मॉल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई. इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी किया गया बैग और उसमें रखे जेवरात व कपड़े बरामद करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है