Giridih News : शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News : किशोरी की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया था मामला

By OM PRAKASH RAWANI | July 29, 2025 10:53 PM

Giridih News : किशोरी की मां की शिकायत पर दर्ज किया गया था मामला Giridih News : गिरिडीह नगर थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुवा निवासी सुनील दास का 20 वर्षीय पुत्र विजय दास के रूप में हुई है. घटना 20 मार्च की बतायी जा रही है. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया था कि आरोपी युवक विजय दास ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की थी. जांच के क्रम में पुलिस ने नाबालिग लड़की को पूर्व में ही सुरक्षित बरामद कर लिया था, लेकिन घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा था. मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक बनियाडीह क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर नगर थाना की टीम ने छापेमारी की और विजय दास को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है