Giridih News : पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

Giridih News : हीरोडीह थाना क्षेत्र के धोथो गांव के फिरोज अंसारी को पुलिस ने पत्नी आमना खातून के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By MANOJ KUMAR | July 11, 2025 11:53 PM

Giridih News : हीरोडीह थाना क्षेत्र के धोथो गांव के फिरोज अंसारी को पुलिस ने पत्नी आमना खातून के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आमना खातून ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. धनवार थाना के अमाटांड़ गांव की आमना खातून की शादी हीरोडीह थाना के धोथो गांव में हुई थी. शादी को एक वर्ष भी नहीं बीता था कि पति फिरोज उसे प्रताड़ित करने लगा. आमना का कहना है कि गुरुवार को जान मारने की नीयत से पति ने उसे पीटा. पिटाई करने में पति के साथ सास-ससुर सहित छह लोग शामिल थे. हीरोडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते फिरोज को जेल भेज दिया. अन्य पांच लोग अभी फरार चल रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है