Giridih news: कोयला चोरी कर सुरक्षा गार्डों पर हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार
Giridih news: गश्ती दल मौके पर पहुंचा तो दर्जनों की संख्या में मौजूद कोयला चोरों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मारपीट में सुरक्षा गार्ड रिंकु कुमार, किशन कुमार, मोहम्मद शमीर अंसारी और श्यामसुंदर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से रिंकु कुमार को सर में गहरी चोट आई थी.
सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के सीपी साइडिंग में कोयला चोरी करने पहुंचे असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा गार्डों पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो शमशेर अंसारी उर्फ भिठवा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. वहीं इस कांड में नामजद अन्य तीन आरोपियों बबलू उर्फ ब्लु, चरकु मियां और आशिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि बीते सोमवार की रात करीब 11.45 बजे सुरक्षा गश्ती दल को सूचना मिली थी कि सीपी साइडिंग में कोयला चोरी हो रही है. गश्ती दल मौके पर पहुंचा तो दर्जनों की संख्या में मौजूद कोयला चोरों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मारपीट में सुरक्षा गार्ड रिंकु कुमार, किशन कुमार, मोहम्मद शमीर अंसारी और श्यामसुंदर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से रिंकु कुमार को सर में गहरी चोट आई थी. सभी जख्मियों का इलाज सीसीएल अस्पताल में कराया जा रहा है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपियों की पहचान कर ली है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
