Giridih news: बंदोबस्ती से हासिल जमीन पर जबरन अबुआ आवास निर्माण का आरोप
Giridih news: जमीन विवाद का मामला अंचल कार्यालय में लंबित है. पीड़ित ने लंबित मामले का निष्पादन नहीं होने तक निर्माण कार्य पर रोक की मांग की है.
बंदोबस्ती से हासिल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अबुआ आवास निर्माण का मामला सामने आया है. मामला प्रखंड के नवासेर गांव का है. मामले को ले पीड़ित नरेश प्रसाद वर्मा ने सीओ को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है. नरेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि मेरी दादी उगनी देवी के नाम दो एकड़ 40 डिसमिल जमीन जमींदार द्वारा बंदोबस्त हुकूमनामा से प्राप्त है. लेकिन उक्त जमीन पर गांव के ही कतिपय लोग जबरन अबुआ आवास का निर्माण कर रहे हैं, जबकि उक्त जमीन विवाद का मामला अंचल कार्यालय में लंबित है. पीड़ित ने लंबित मामले का निष्पादन नहीं होने तक निर्माण कार्य पर रोक की मांग की है.
सीओ ने दिया निर्माण पर रोक का आदेश
मामले को ले अंचलाधिकारी मो हुसैन ने ताराटांड़ थाना प्रभारी को पत्राचार कर कहा है कि उक्त विवादित जमीन के कागजात की जांच हो रही है. सीओ ने तब तक वहां यथास्थिति बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
