गावां प्रखंड की मंझने पंचायत के मुसहरी टोला चिहुटिया के ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर सार्वजनिक कुएं में जेसीबी से कचरा डालने व गड्ढा करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि खाता नंबर 55, प्लॉट नंबर 248, कुल रकबा दो डिसमिल, गैरमजरूआ खास जमीन है. यहां लगभग दो सौ वर्षों से कुआं है. उक्त कुएं का प्रयोग मुसहरी टोला के 70 परिवार के लोग पेयजल, स्नान आदि के लिए करते रहे हैं. कुएं के पास जेसीबी से चारों तरफ गड्ढा कर दिया कुएं कचरा डाल दिया गया. मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी. महिलाओं व ग्रामीणों का कहना था कि यदि मामले में त्वरित करवाई नहीं की गयी, तो सभी 70 परिवार के लोग प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने धरना पर बैठेंगे. आवेदन में वार्ड सदस्य तूफानी कुमारी, चांदो मुसहर, पप्पू मुसहर, मुन्नी देवी, निमिया देवी, गुड़िया देवी, बसंती देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं. सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें