Giridih News: सरिया-राजधनवार मार्ग पर बने गड्ढे से हादसे की आशंका

Giridih News: सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिरनी थानां क्षेत्र के जीतकुंडी बटलोहिया नदी के पास सड़क के बीचोंबीच बना एक बड़ा और गहरा गड्ढा पिछले कई दिनों से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनकर खड़ा है.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:59 PM

सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिरनी थानां क्षेत्र के जीतकुंडी बटलोहिया नदी के पास सड़क के बीचोंबीच बना एक बड़ा और गहरा गड्ढा पिछले कई दिनों से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनकर खड़ा है. यह सड़क के बिलकुल बीचों बीच स्थित है, जिससे दोपहिया वाहन व बड़े छोटे वाहन के चालकों के लिए यह एक बड़ा खतरा बन गया है. रात के समय जब रोशनी कम होती है तो यह गड्ढा आसानी से दिखाई नहीं देता. कई बार छोटी-छाटी घटनायें भी हो चुकी हैं. वहीं हमेशा बड़ा हादसे की आशंका बनी रहती है. सूरज कुमार मोदी, लक्ष्मण दास, स्थानीय ग्रामीण सुरेश साव व बबून साव ने प्रशासन से तुरंत इस गड्ढे को भरने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. एसडीओ सुरेश पासवान ने कहा कि जल्द ही स्थल का निरीक्षण कर जो संभव हो सकता है, उसे करने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है