Giridih News :अभाविप करेगा हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

Giridih News :बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह कॉलेज परिसर में किया जायेगा.

By PRADEEP KUMAR | November 9, 2025 11:15 PM

यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में बिरसा मुंडा के संघर्ष, उनके योगदान और झारखंडी अस्मिता के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे. प्रथम को 5000 रुपये, द्वितीय को 3000 तथा तृतीय स्थान पर आने वाले को 2000 नकर दिये जायेंगे. इसके अलावा विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.

इनकी रही उपस्थिति

बैठक का संचालन नगर सह मंत्री अनीश राय ने किया. मौके पर नगर उपाध्यक्ष प्रो आदित्य बेसरा, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, नगर सह मंत्री अंजलि कुमारी, अभिजीत सिन्हा, नगर कला मंच प्रमुख दीपा सेठ, कॉलेज उपाध्यक्ष गुलशन यादव, श्रेयांश गौरव, सिमरन कुमारी, करण यादव, दीपक वर्मा, अंकुश सिंह, आशीष सिंह, कृष्ण सिंह, सतीश यादव सहित परिषद के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है