Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में एबीवीपी ने किया संगोष्ठी का आयोजन
Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई की ओर से मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में गिरिडीह कॉलेज परिसर में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री नीरज चौधरी ने की.
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुई, जिसमें उपस्थित छात्रों व कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजू कुमारी शामिल हुईं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, बीएड विभाग की प्रो विनीता कुमारी, अभाविप के जिला प्रमुख राजकुमार वर्मा, जय प्रकाश और पूर्व कार्यकर्ता संदीप देव उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने संविधान दिवस के महत्व पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकार करने की याद में मनाया जाता है.
संविधान का पालन करने सभी नागरिकों का प्रथम
दायित्व
वक्ताओं ने संविधान को स्वतंत्र भारत की लोकतांत्रिक आत्मा बताया और कहा कि इसका पालन करना हर नागरिक का प्रथम दायित्व है. अभाविप के जिला प्रमुख राजकुमार वर्मा ने भी अपने संबोधन में संविधान की मूल भावना, इसके महत्व और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और नागरिक अधिकारों का मजबूत संरक्षक है. मौके पर नगर सह मंत्री सदानंद राय, अंजलि कुमारी, करण यादव, कृष्ण कुमार, विवेक कुमार, सीमा, पूर्वी, निशा सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
