Giridih news: विश्वविद्यालय से आश्वासन मिलने के बाद अभाविप ने खत्म की भूख हड़ताल
Giridih news: बुधवार को कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. गुरुवार को दूसरे दिन आंदोलन और तेज हुआ.
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. गुरुवार को दूसरे दिन आंदोलन और तेज हुआ. इसी दौरान नगर मंत्री नीरज चौधरी और नगर सहमंत्री अनीश राय की तबीयत बिगड़ गयी. दोनों की स्थिति गंभीर होती देख कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने तत्काल चिकित्सकों की टीम को बुलवाया. डॉक्टरों ने आंदोलन स्थल पर ही दोनों का इलाज किया और स्लाइन चढ़ाया. इस घटना से छात्रों में आक्रोश और बेचैनी दोनों दिखी. इधर छात्रों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया. प्राचार्य डॉ. कुमार से दूरभाष पर हुई बातचीत में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलनकारी छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया. कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो विनीता कुमारी और प्रो सतीश यादव ने आंदोलनरत छात्रों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवायी.
समय पर मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा तेज
अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन को तीन सूत्री मांगें सौंपी हैं. इनमें एमडीसी और एसईसी विषयों में प्रमोट सभी छात्रों को पास करना, मेजर-माइनर पेपर में कुछ अंकों से पीछे रह गये छात्रों को पास करना और प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दिखाये गये छात्रों की स्थिति को सुधारना शामिल है. अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं और विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा आयोजित करने में असफल रहा है. यही कारण है कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां हुईं. संगठन ने साफ कहा कि यदि एक सप्ताह में विश्वविद्यालय अपने आश्वासन को पूरा नहीं करता, तो आंदोलन फिर से तेज किया जाएगा. धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल में जिला संयोजक मंटू मुर्मू, आकाश श्रीवास्तव, सदानंद राय, अभिजीत सिंहा, शुभम तांती, दीपा सेठ, विवेक कुमार, अर्पिता कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
