शादी में खाना खाने गये युवक की पिटाई

Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र के सूरजा गांव में गुरुवार को शादी के दौरान खाना खाने गये एक युवक की पिटाई कर दी गयी. युवक सोनू कुमार दास ने हीरोडीह पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

By PRADEEP KUMAR | April 18, 2025 10:35 PM

हीरोडीह थाना क्षेत्र के सूरजा गांव में गुरुवार को शादी के दौरान खाना खाने गये एक युवक की पिटाई कर दी गयी. युवक सोनू कुमार दास ने हीरोडीह पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सोनू ने कहा है कि वह सूरजा गांव का रहनेवाला है. गांव के ही कालू ठाकुर ने अपनी बेटी की शादी में खाना खाने के लिए उसे आमंत्रित किया था. वह खाना खाने वहां गया. उसके आगे खाना परोसा गया. इसी दौरान गांव के ही जगदेव सिंह और सूर्यदेव सिंह उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. इधर, जगदेव व सूर्यदेव सिंह ने बताया कि युवक ने विधायक को अपना रिश्तेदार बताते हुए धौंस दे रहा था. धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर हरिजन एक्ट लगाकर परेशान कर देंगे. इसी पर कहासुनी हो गयी. कहा कि सोनू का आरोप निराधार है. इधर, आवेदन के आधार पर हीरोडीह पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है