Giridih News :तबीयत बिगड़ने से युवक की मौत

Giridih News :बेंगाबाद बाजार के रहने वाले लव कुमार (24) की तबीयत शुक्रवार की रात को बिगड़ने से मौत हो गयी. इधर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मजदूर महावीर चौहान (48) ने काम के दौरान बरगंडा गिरिडीह में दम तोड़ दिया.

By PRADEEP KUMAR | April 19, 2025 10:36 PM

बेंगाबाद बाजार निवासी लव कुमार (24) की तबीयत शुक्रवार की रात को अचानक बिगड़ गयी. उल्टी व दस्त होने के बाद युवक सो गया. शनिवार की सुबह में उसके नहीं उठने पर, परिजन उसे गिरिडीह के एक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण जानने के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि अपने पिता मुरारी राम की मौत के बाद से लव बेंगाबाद चैक में गुमटी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. शुक्रवार की शाम वह बाजार से घर गया. देर रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उल्टी करता देख परिजन भी परेशान हो गये. हालांकि, कुछ देर के बाद वह सो गया. सुबह में अचेतावस्था में परिजन उसे गिरिडीह ले गये. शनिवार की दोपहर को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है