Giridih News :सड़क पर टहल रहे छात्र को कार ने मारा धक्का, मौत मौत

Giridih News :गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर बुधूडीह में सोमवार की देर रात को दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र बुधूडीह गांव निवासी चिंतामणि वर्मा का 23 वर्षीय पुत्र जयकुमार वर्मा था.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 12:14 AM

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर बुधूडीह में घटी घटनागिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर बुधूडीह में सोमवार की देर रात को दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र बुधूडीह गांव निवासी चिंतामणि वर्मा का 23 वर्षीय पुत्र जयकुमार वर्मा था. सूचना पर अहिल्यापुर पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जयकुमार अपने घर से मुख्य सड़क पर टहलने निकला था. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना पर अहिल्यापुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. छात्र को परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों की चीत्कार से बुधूडीह गांव का माहौल गमगीन हो गया.

दो दिन पूर्व घर आया था जय

परिजनों के अनुसार जयकुमार वर्मा गिरिडीह कॉलेज में सेमेस्टर वन का छात्र था. वह 20 अप्रैल को अपनी चचेरी बहन के तिलक समारोह में घर आया था. तिलकोत्सव के बाद एक दिन आराम कर वह वापस कॉलेज जाता, लेकिन इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत पर मुखिया नवीन वर्मा, झामुमो नेता प्रमोद राम, समाजसेवी तारा प्रसाद वर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है