Giridih News :लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ मारपीट, नौ पर केस दर्ज
Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल नौ युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन नामजद समेत कुल नौ युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद आरोपियों में राहुल कुमार, अमित कुमार और आयुष कुमार शामिल हैं, जबकि छह अन्य अज्ञात बताये गये हैं. घायल छात्र के पिता राजू साहू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराहमोरिया के निवासी हैं. बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार सिहोडीह स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. बीती रात करीब 10 बजे लॉज के पास कुछ युवक शराब पीकर हंगामा और गाली-गलौज कर रहे थे. अभिषेक ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो आरोपियों ने उसी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने शराब की बोतल तोड़कर उसके हाथ पर वार किया और गर्दन पर भी चोट पहुंचाई. घटना के बाद लॉज के अन्य छात्रों की मदद से घायल अभिषेक को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
