Giridih News :शॉट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों रुपये की संपत्ति जली

Giridih News : बलगो पंचायत क्षेत्र के पिंडराबाद गांव के नकुल यादव के घर में शुक्रवार की शाम शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:56 PM

इससे घर में रखा 10 क्विंटल चावल, मकई व अन्य खाद्य सामग्री के साथ साथ हजारों रुपये की बिचाली जलकर राख हो गयी. नकुल ने बताया कि वह खेती के लिए घर से बाहर थे. इसी बीच गांव में हल्ला होने की आवाज सुनी. गांव पहुंचा, तो देखा कि उसके घर में आग लगी हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पंप से आग पर काबू पाया गया.

दो घंटे बाद पहुंचा अनिश्मन वाहन

कहा कि आग का लपट देख लोगों ने जमुआ पुलिस के साथ अग्निशमन वाहन को फोन किया. सूचना के दो घंटे बाद वाहन पहुंचा. पंसस लखन हांसदा ने बताया कि जमुआ ब्लॉक में अग्निशमन वाहन रहता, तो आग पर काबू किया जा सकता था. उन्होंने डीसी से जमुआ थाना परिसर में एक अग्निशमन वाहन रखने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है