Giridih News :राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ले सेमिनार का आयोजन

Giridih News :डिवाइन पब्लिक स्कूल बेको ने मंझलाडीह के एक रिसॉर्ट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों को कई अहम जानकारी दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | November 9, 2025 11:12 PM

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के अलावा बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता, सीसीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह के वाइस प्रिंसिपल विश्वनाथ घोषाल, बीएड कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ संजय सुमन मौजूद थे. सेमिनार में बगोदर, सरिया, बिरनी व डुमरी से शिक्षक शामिल हुए. कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तृत जानकारी दी गयी. शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने की कला सिखायी गयी.

शिक्षकों को मिली कई

जानकार

डीपीएस बेको के निदेशक नवीन कुमार ने कहा कि नयी शिक्षा नीति पर आधारित यह सेमिनार से ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूलों के शिक्षकों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है. मौके पर शिक्षक जगदीश प्रसाद, शिवेंद्र कुमार, मुन्ना कुशवाहा, मो जाहिद अंसारी, गणेश कुमार, विनोद साव, परवीन खातून, पूजा साव, अनीता विश्वकर्मा, गणेश कुमार, कुमार संजय, जितेंद्र कुमार सिंह, आफताब अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है