Giridih News :49 रुपये लगाकर सफाई कर्मी ने जीते दस लाख

Giridih News :महुआर पंचायत के नावासार गांव निवासी सफाई कर्मी करण कोल की किस्मत चमक गयी. उसने एक गेम साइट पर 49 रुपये लगाकर 10 लाख रुपये जीतने में सफल रहा. वह 1124 अंक लाये कर वे दूसरे नंबर पर रहा.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 11:37 PM

महुआर पंचायत के नावासार गांव निवासी सफाई कर्मी करण कोल की किस्मत चमक गयी. उसने एक गेम साइट पर 49 रुपये लगाकर 10 लाख रुपये जीतने में सफल रहा. वह 1124 अंक लाये कर वे दूसरे नंबर पर रहा. करण पहले स्थान पर आने से मात्र चार अंक से पीछे रह गये. दस लाख जीतने के बाद उसके पूरे परिवार व दोस्तों में खुशी हैं. उसने बताया कि वह अपने घर के पास स्थित नावासारी टोल गेट में सफाई कर्मी है. उसे प्रतिमाह नौ हजार रुपये मजदूरी मिलती है. खाली समय में वह आइपीएल के अपनी टीम बनाता है. पिछले कई वर्षों से वे वह टीम बना रहा है. पूर्व में भी वे 25 हजार रुपये जीत चुका है. मंगलवार की रात दिल्ली और लखनऊ टीम के बीच मैच चल रहा था. उन्होंने 49 रुपये लगाकर अपनी टीम बनायी. इसमें उसे दूसरे स्थान पर आने के बाद उन्हें 10 लाख रुपये की इनाम राशि प्राप्त हुई. बताया कि टीम लगाने के बाद वे सो गये. बुधवार की सुबह जब वे जागे और अपनी टीम देखी, तब उन्हें जीत की जानकारी उससे मिली. दस लाख की जीत उन्हें सपने जैसा लगी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि दस लाख की राशि जीतने के बाद उन्हें टैक्स काटकर सात लाख रुपये मिलेंगे. बताया कि इतनी बड़ी रकम जीतने की उसे खुशी है. वह राशि अपनी दोनों पुत्रियों के बेहतर भविष्य पर खर्च करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है