Giridih News :मांगों को लेकर मुखिया संघ का धरना 11 को

Giridih News :मुखिया संघ धनवार अपनी मांगों को लेकर 11 नवंबर को मार्च निकाल धरना-प्रदर्शन करेगा. इस संबंध में गुरुवार को धनवार बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन की प्रति झारखंड सरकार और डीसी को भी प्रेषित की गयी है.

By PRADEEP KUMAR | November 6, 2025 10:39 PM

ज्ञापन में दो वित्तीय वर्ष से 15वें वित्त की रोकी गयी राशि तत्काल पंचायतों को आवंटित करने, राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल पंचायतों को देने, स्वीकृत अबुआ आवास के लाभुकों की राशि का भुगतान करने, वार्ड सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों के बकाये मानदेय की राशि देने तथा बरसात में ध्वस्त मिट्टी के मकान के पीड़ितों को तत्काल आंबेडकर आवास का योजना का लाभ देने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने के पूर्व पंचायत सचिवालय पचरुखी में संघ की बैठक हुई.

इनके हैं हस्ताक्षर

ज्ञापन में मुखिया संघ अध्यक्ष शंकर पासवान, मुखिया चंद्रशेखर यादव, कृष्णदेव रजक, गौरव नारायण देव, हाफिज जलाल, असगर इमाम, बालमुकुंद यादव, सजरुल अंसारी, भीखी पासवान, भुनेश्वर साव, मुखिया प्रतिनिधि साहबान अंसारी, राजेंद्र यादव, सुजीत पांडेय, महेंद्र यादव, मितन विश्वकर्मा, उमेश दास आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है