कुछ लोगों पर छेड़खानी का आरोप, एसआइ के खिलाफ सीएम को ट्वीट

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की स्नातक की छात्रा ने कुछ लोगों पर छेड़खानी करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस के एक एसआई पर भी […]

By Prabhat Khabar | April 5, 2020 6:09 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की स्नातक की छात्रा ने कुछ लोगों पर छेड़खानी करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस के एक एसआई पर भी पीड़िता ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सीएम हेमंत सोरेन को भी ट्वीट कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. बचानेवाले की भी पिटाई : पुलिस को दिये गये आवेदन के अनुसार पीड़िता मकतपुर के एक जिम में फिटनेस के लिए जाती है. गत एक माह से घर के पास के चौराहे पर दो युवकों पर उसने भद्दी-भद्दी बातें कह कर मुझे छेड़ने का आरोप लगाया. 18 मार्च को मकान मालिक के भतीजे के साथ दूध लाने के लिए दुकान जाने के दौरान चौराहे पर दोनों युवकों ने पीड़िता को छेड़ने लगे. बचाने के प्रयास में मकान मालिक के भतीजा के साथ भी दोनों ने मारपीट की. माफी मांगने के बाद भी की हरकत : पीड़िता के अनुसार मामले को लेकर उसने 18 मार्च को ही थाना में आवेदन दिया था. इसी के बाद 20 मार्च को दोनों पक्ष को थाना में बुलाने पर दोनों ने भविष्य में दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही थी.

पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. 31 मार्च की रात करीब आठ बजे कुछ लोग व महिला उसके कमरे के बाहर आ कर गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान दोनों ने उसके हाथ को पकड़ लिया तथा एक दुपट्टा खींचने लगा और मारपीट की. बॉक्स ::: एसआइ के खिलाफ सीएम को ट्वीट मामले को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ट्वीट किया है. उसने कहा कि शिकायत लेकर थाना में जाने के बाद लड़की के साथ बदतमीजी कहां तक उचित है. मुफस्सिल थाना में एसआइ गौरव कुमार ने ऐसी ही हरकत की है. इस मामले में मुख्यमंत्री को जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री के अलावे गिरिडीह पुलिस, झारखंड पुलिस व गिरिडीह उपायुक्त को भी ट्वीट कर जानकारी दी गयी है. मामले की हो रही जांच : डीएसपी मामले को लेकर डीएसपी बिनोद रवानी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में 87/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसआइ द्वारा दुर्व्यवहार मामले में कहा कि इस मामले की एसपी खुद जांच कर रहे हैं. साथ ही संबंधित एसआइ से शो-कॉज का जवाब तलब किया गया है.

Next Article

Exit mobile version