Giridih News: सेक्टर वन में लगायी गयी व्यंजनों की प्रदर्शनी

Giridih News: पोषण पखवारा के तहत हुआ आयोजन

By PRADEEP KUMAR | April 16, 2025 12:41 AM

Giridih News: पोषण पखवारा के तहत मंगलवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों में व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में गांडेय सेक्टर वन में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिकाओं ने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी. बीडीओ निसात अंजुम एवं सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मो. हुसैन ने व्यंजन प्रदर्शनी का जायजा लिया. कहा कि आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा का आयोजन किया गया है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सेक्टर लेवल, प्रखंड व जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इधर, डोकीडीह व ताराटांड़ सेक्टर में भी व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित क्षेत्र की पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है