Giridih News :दुर्गापूजा को लेकर रेंबा में चला स्वच्छता अभियान

Giridih News :जमुआ प्रखंड की मुख्य व्यवसायिक मंडी रेंबा में दुर्गापूजा के पूर्व शनिवार की सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में पूजा समिति के आह्वान पर दर्जनों समाजसेवियों व व्यवसायियों ने भाग लिया.

By MAYANK TIWARI | September 20, 2025 11:38 PM

मुख्य बाजार, मेला परिसर, मुख्य सड़क और मेन गेट के सामने पड़े कचरे को साफ किया गया. साथ ही जिनके घरों से पानी सड़क पर बहाया जाता है, उनके घरों में जाकर कमेटी के लोगों ने दुर्गापूजा तक सड़क पर पानी नहीं बहाने की बात कही. सभी से आस-पड़ोस को साफ-सुथरा रखने की अपील की गयी. अभियान में रामेश्वर मंडल, अजीत दुबे, बिनोद राम, उदय द्विवेदी, अभिमन्यु राम, अजय दुबे, गुलाब मंडल, भिखारी राम, उमेश राणा, राहुल राम, पवन राम, शंकर राम, बनवारी मंडल, जागेश्वर दास, मुन्ना राम, बलबीर गुप्ता, राजशेखर द्विवेदी, कुंदन द्विवेदी, मंटू साव, आनंदी तुरी, दशरथ तुरी, लाटी तुरी, रामू विश्वकर्मा, मुकेश रवानी, ऋषि गुप्ता, ऋषभ गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है