Giridih News :शहर में चला रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान
Giridih News :गिरिडीह जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी कौशर अली ने यातायात प्रभारी व मोटर यान निरीक्षक के साथ नेताजी चौक के पास रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान चलाया गया.
इस दौरान हिट एंड रन व गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि वाहन को उनकी गति सीमा के अंदर ही चलायें. इससे जरूरत पड़ने पर वाहन को रोकने तथा नियंत्रित करने का पर्याप्त समय मिलता है. नियंत्रित गति सीमा से बाहर वाहन चलाने पर दंड भरना पड़ सकता है. सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को पहले अपराध के लिए पांच हजार या तीन महीने के कारावास या दोनों से दंडित किया जायेगा.वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें.
हैंडबुक का किया गया वितरण
अभियान के दौरान सभी लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, रोड सेफ्टी व रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का पंपलेट लेट का वितरण किया गया. अभियान में मोटर यान निरीक्षक गौरीशंकर कुमार रवि, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजिद हसन, साकेत भारती व यातायात पुलिस के जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
