गिरिडीह : पूर्व नक्सली तिलकधारी महतो की गोली मार कर हत्या

गिरिडीह : पूर्व नक्सली तिलकधारी महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के कारणों का अभी तुक खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक बगोदर के मुंडरो निवासी है, घटना सरिया थाना के दुर्गा ध्वैया और पेसरा बहियार जंगल के बीच में हुई. घर जाने के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:54 AM

गिरिडीह : पूर्व नक्सली तिलकधारी महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हत्या के कारणों का अभी तुक खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक बगोदर के मुंडरो निवासी है, घटना सरिया थाना के दुर्गा ध्वैया और पेसरा बहियार जंगल के बीच में हुई. घर जाने के क्रम में गोली मारी गयी. इस बीच पुलिस जांच में जुट चुकी है.

कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने किया सरेंडर, सिर पर था 15 लाख का इनाम

जानें, कैसे जमीन विवाद के बाद नक्सली बना कुंदन पाहन ?