Giridih News :पिस्टल चोरी मामले में बॉडीगार्ड निलंबित, जांच शुरू
Giridih News :जज के बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल लेकर फरार हुए वकील के ड्राइवर बिट्टू खान मामले में पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार को गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्राथमिक जांच में लापरवाही पाये जाने पर बॉडीगार्ड अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
बता दें की बुधवार कि शाम सिहोडीह आम बगान में ड्राइविंग सिखाने के दौरान बिट्टू ने चतुराई से जवान से पिस्टल सीट पर रखने को कहा और मौका मिलते ही पिस्टल सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और लगातार छापेमारी की मदद से पुलिस ने देर रात ही आरोपी को गिरिडीह लौटते समय दबोच लिया. आरोपी के पास से सरकारी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये.
सुरक्षा में चूक गंभीर अपराध : एसपी
एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि सरकारी हथियार की सुरक्षा में चूक गंभीर अपराध है और ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया कि निलंबन के साथ-साथ विभागीय जांच भी आगे जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
