Giridih News :गांडेय के प्रवासी मजदूर की केरल में मौत

Giridih News :गांडेय प्रखंड की पर्वतपुर पंचायत के लखनपुर गांव के 22 वर्षीय युवक आसिफ अंसारी की केरल में मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम पसर गया है.

By PRADEEP KUMAR | December 5, 2025 11:09 PM

आसिफ एक वर्ष पूर्व मजदूरी करने केरल गया था. गुरुवार को करंट लगने से उसकी मौत हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है. विधायक कल्पना सोरेन के प्रयास से पोस्टमार्टम करवाकर शव को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

सूचना पर मृतक के घर पहुंचे सीओ

प्रवासी मजदूर की केरल में मौत होने की सूचना पर सीओ मो हुसैन गांव पहुंचे और परिजनों से बात की. सीओ ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. परिजनों ने बताया कि शव शनिवार को गांव पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है