Giridih News :चंदवापहरी के घर से भारी मात्रा में ढिबरा जब्त

Giridih News :तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद ने थाना प्रभारी रंजय कुमार और प्रभारी वनपाल अभिमित राज के साथ शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसमें एक घर से ढिबरा बरामद किया गया.

By PRADEEP KUMAR | December 5, 2025 11:11 PM

छापेमारी में चंदवापहरी के पास एक घर में रखे एक ट्रैक्टर से काफी मात्रा में ढिबरा जब्त किया गया. छापेमारी से ढिबरा के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध कारोबारी अवैध रूप से जमा किये गए ढिबरा को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं. वहीं, प्रशासन जब्त ढिबरा के मालिक की पहचान करने में जुटा हुआ है.

जोरों पर चल रहा अवैध खनन

बता दें कि तिसरी और गावां प्रखंड में इन दिनों माइका का अवैध रूप से खनन और तस्करी का धंधा जोरों पर है. कारोबारी चोरी-छिपे छोटे बड़े वाहनों से माइका गिरिडीह के सिहोडीह, तेलोडीह, डोमचांच और कोडरमा भेज रहे हैं. इसी गोरखधंधे पर अंकुश लगाने और तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए सघन सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को अभियान के पहले दिन तिसरी के चंदवापहरी में ढिबरा के जब्त किये जाने से धंधेबाज परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है