Giridih News :दुर्घटना में युवक की मौत मामले में ट्रेलर चालक पर केस
Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव के पास गुरुवार की रात में ट्रेलर की चपेट में आने से पतालडीह गांव के युवक रामविनय सिंह की मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर, शुक्रवार की दोपहर में मृतक का शव गांव पहुंचा. पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
सूचना पर समाजसेवी पवन बिहारी यादव, दिलीप राय उर्फ दीपू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय राय, अजय तिवारी, मुखिया अजीम अंसारी, पूर्व पंसस रउफ अंसारी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर पंडित, कृष्ण मुरारी आदि गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, समाजसेवी पवन बिहारी यादव, अजय राय व दिलीप राय ने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही श्राद्धकर्म के लिए सामग्री उपलब्ध करवाने की भी बात कही. वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक दीपक सिंह के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करवाया.
मृत युवक ने की शिकायत
इधर, घटना को लेकर मृतक रामविनय की मां मनोरमा देवी ने शुक्रवार को देवरी थाना में ट्रेलर संख्या एनएल 01एडी 4968 के चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाते हुए धक्का मार देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने (कांड संख्या 113/25) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है घटना
मालूम रहे कि कि गुरुवार की रात चतरो-जमुआ सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव के पास ट्रेलर ने बाइक सवार पतालडीह के दो युवकों रामविनय व दीपक को अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें रामविनय सिंह की मौत हो गयी, नहीं, दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
