Giridih News :सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग हुए घायल

Giridih News :गावां, जमुआ और डुमरी में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. इसमें कुछ की हालत गंभीर है.

By PRADEEP KUMAR | December 5, 2025 11:23 PM

गावां थाना क्षेत्र के छतनीमहुआ के निकट शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पैदल चल रही महिला घायल हो गयी. ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से महिला को गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला की पहचान नगवां निवासी लखन यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार माल्डा की ओर से आ रही बाइक ने महिला को धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक बाइक लेकर भाग गया. इस दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक गिर गया, जिसे गावां अस्पताल लाया. डॉ काजिम खान ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक नशे में थे. महिला धान काटने पथलडीहा जा रही थी.

पति, पत्नी व पुत्र जख्मी

जमुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडी गांव निवासी रामदेव यादव (35), उसकी अनीता देवी (30) व पुत्र प्रिंस कुमार यादव (5) सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. तीनों अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवरी की तरफ की ओर से आ रही एसयूवी संख्या जेएच 10 एएल 7371 ने सामने से धक्का मार दिया. इससे तीनों जख्मी हो गए. परिजन उन्हें इलाज कराने को लेकर जमुआ के एक निजी नर्सिंग होम ले गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों बेहतर इलाज के लिए सभी को धनबाद रेफर कर दिया.सूचना पर पुलिस पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया.

डिवाइडर से टकराया चार पहिया, चालक गंभीर

निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह एक बोलेरो के डिवाइडर से टकराने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग के टाटीझरिया निवासी महेंद्र यादव चार पहिया वाहन से धनबाद से अपने घर टाटीझरिया जा रहा था. इसी क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर ब्रिज पर डिवाइडर से जा टकराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है