अपहरण कर नाबालिग की शादी रचाने का आरोप
पिता ने 10 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र गिरिडीह : अपहरण कर हथियार के बल पर नाबालिग की शादी रचाने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया गया है. इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह की अदालत में मंगलवार को 10 लोगों के विरुद्ध परिवाद पत्र भी दायर किया गया है. […]
पिता ने 10 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र
गिरिडीह : अपहरण कर हथियार के बल पर नाबालिग की शादी रचाने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया गया है. इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह की अदालत में मंगलवार को 10 लोगों के विरुद्ध परिवाद पत्र भी दायर किया गया है. परिवाद पत्र देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो के जानकी महतो द्वारा दायर किया गया है. अदालत में परिवाद पत्र के साथ सीडी व फोटो भी दाखिल किया गया है. साथ ही अदालत से मुदालय बनाये गये लोगों के विरुद्ध संज्ञान लेकर सम्मन निर्गत करने का अनुरोध भी किया गया है.
परिवाद पत्र में गजेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा समेत 10 लोगों को धारा 363, 365, 368, 369, 120बी/34 भादवि एवं धारा 10 एवं 11 बाल विवाह अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया हैं. जानकी महतो का कहना है कि उनका 16 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार वर्मा भंडारो कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष का छात्र है. वह घटना के दिन अपने दोस्त राजेश कुमार वर्मा के साथ उसके मामा घर चटनियाबार गया था. जब बीरेंद्र वहां से अपने दोस्त के साथ वापस घर लौटने लगा तो सभी मुदालयों ने एकमत होकर उनके पुत्र का अपहरण कर लिया.
अपहरण करने के बाद हथियार के बल पर एक सुनसान जगह पर रखा. साथ ही मोटरसाइकिल (जेएच11एन/5231) भी छीन लिया. इसके बाद उन्हें फोन कर चटनियाबार बुलाया गया. गंगासागर स्नान करने जाने के कारण पहुंच नहीं सका. सूचना पर उनका बड़े पुत्र व अन्य लोग चटनियाबार पहुंचे. उन लोगों को भी हथियार का भय दिखा कर एक सुनसान जगह पर रख लिया. इसके बाद रात लगभग 12 बजे जबरदस्ती सभी को शिव मंदिर में ले जाकर उन लोगों की उपस्थिति में बीरेंद्र का जबरन विवाह कर दिया गया.
बता दें कि पिछले दिनों बीरेंद्र के खिलाफ एक छात्रा ने दुष्कर्म करने के बाद विवाह करने और बाद में दहेज मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद धनवार पुलिस ने बीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
