बिजली तार से महिला झुलसी, जाम

गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर करमाटांड़ में गिरा हाइटेेंशन तार संवेदक पर काम अधूरा छोड़ने का आरोप डोरंडा/राजधनवार : गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के करमाटांड़ में मंगलवार को 11000 वोल्ट बिजली प्रवाहित तार गिरने से एक गाय मर गयी वहीं एक महिला झुलस गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डोरंडा मंडल के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:23 AM
गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर करमाटांड़ में गिरा हाइटेेंशन तार
संवेदक पर काम अधूरा छोड़ने का आरोप
डोरंडा/राजधनवार : गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के करमाटांड़ में मंगलवार को 11000 वोल्ट बिजली प्रवाहित तार गिरने से एक गाय मर गयी वहीं एक महिला झुलस गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डोरंडा मंडल के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र राय की अध्यक्षता में करमाटांड़ में सड़क जाम कर दी. यह जाम डेढ घंटे तक लगा रहा. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर तार व पोल का नवीकरण हो रहा है. संवेदक द्वारा अधूरा काम छोड़ दिये जाने के कारण हादसा हुआ है.
बताया कि घटना में स्थानीय ललन राय की गाय मर गयी तो उसी के घर की एक महिला झुलस गयी. इधर सूचना पर धनवार बीडीओ प्यारेलाल, सहायक विद्युत अभियंता राजकिशोर चौधरी पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटाया. इस क्रम में महिला के उपचार के लिये 15 हजार रुपये दिये गये. वहीं अधूरे काम को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया. मौके पर विवेक विकास, प्रदीप राय, मुकेश राय, सचिन दास, शिवप्रकाश राय आदि मौजूद थे.