प्रतिमा विसजर्न के क्रम में मारपीट, दो घायल

गांडेय : शुक्रवार की रात प्रतिमा विसजर्न के दौरान डीजे साउंड चालू व बंद करने के सवाल पर दो गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए है. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रसनजोरी हरिजन टोला की है. जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसजर्न के क्रम में डीजे साउंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:40 AM

गांडेय : शुक्रवार की रात प्रतिमा विसजर्न के दौरान डीजे साउंड चालू व बंद करने के सवाल पर दो गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए है. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रसनजोरी हरिजन टोला की है. जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसजर्न के क्रम में डीजे साउंड के मामले में गांव के ही विजय कुमार दास व रावण दास आपस में उलझ गये. विवाद में दोनों को हल्की चोट आयी है. इधर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आपस में सुलह करा दिया गया है.