कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट

-आशा इंडस्ट्रीज पर अपराधियों ने बोला धावा -1.5 लाख रुपये की संपत्ति ले गये गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के गंगापुर स्थित आशा इंडस्ट्रीज में गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 1.5 लाख की संपत्ति लूट ली. फैक्टरी के प्रबंधक दीपक गोस्वामी ने महतोडीह पिकेट को सूचना दी है. बताया कि अपराधी घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:17 AM
-आशा इंडस्ट्रीज पर अपराधियों ने बोला धावा
-1.5 लाख रुपये की संपत्ति ले गये
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के गंगापुर स्थित आशा इंडस्ट्रीज में गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 1.5 लाख की संपत्ति लूट ली. फैक्टरी के प्रबंधक दीपक गोस्वामी ने महतोडीह पिकेट को सूचना दी है. बताया कि अपराधी घुस गये और कर्मी रामदास सिंह व शिव तुरी को कब्जे में ले लिया.
इसके बाद समरसेबल पंप, टीवी, दो बंडल तार, जेसीबी की बैट्री और डीजल, गैस सिलेंडर समेत कई सामान लूट लिये. वहीं ड्यूटी पर तैनात दोनों कर्मचारियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे फैक्टरी के पीछे की दीवार फांदकर लगभग 8-10 अपराधी आ घुसे और दोनों को चाकू दिखाकर कब्जे में ले लिया. सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. शुक्रवार की सुबह 11 बजे महतोडीह पिकेट के प्रभारी बिंदेश्वरी सिंह जांच के लिए फैक्टरी पहुंचे. कहा कि आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.