????? ??? ?? ????? ?? ????? ????????? ?? ????
शिविर में कई लोगों ने करायी स्वास्थ्य की जांचचित्र परिचय : 5 – खिचड़ी का वितरण करते मानव सेवा परिवार के कार्यकर्तामानव सेवा परिवार ने मोदी धर्मशाला में जांच शिविर का किया आयोजनशिविर के बाद लोगों के बीच किया गया खिचड़ी का वितरणगिरिडीह. मानव सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को स्टेशन रोड स्थित मोदी […]
शिविर में कई लोगों ने करायी स्वास्थ्य की जांचचित्र परिचय : 5 – खिचड़ी का वितरण करते मानव सेवा परिवार के कार्यकर्तामानव सेवा परिवार ने मोदी धर्मशाला में जांच शिविर का किया आयोजनशिविर के बाद लोगों के बीच किया गया खिचड़ी का वितरणगिरिडीह. मानव सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को स्टेशन रोड स्थित मोदी धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. शिविर के बाद अन्नपूर्णा प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया. सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. परिवार के सचिव अंकित केडिया ने कहा कि मानव सेवा परिवार जनसहयोग के लिए कृत संकल्पित है. मौके पर विक्रम साव, श्याम अग्रवाल, अंकित केडिया, शुभम केडिया, सागर केडिया, शुभम सिंघानिया, ऋषिकेश मिश्रा, अंकित सरावगी, शैलेष अग्रवाल, प्रशांत खंडेलवाल, उदित डालमिया, अशोक केडिया, दीपक संथालिया, डॉ. आरआर केडिया, किशन अग्रवाल, रोहित जालान, सुभाष झुनझुनवाला, विकास टिबड़ेवाल, भगवान दास राम, विजय जालान आदि मौजूद थे.
