दिल्ली से चोरी कर फरार आरोपी जमुआ में पकड़ाया

जमुआ : दिल्ली के एक सेेठ की दुकान से लाखों की चोरी कर भागे एक युवक को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को खरगडीहा से गिरफ्तार किया. दिल्ली से आये पुलिस एएसआइ रमेश रामचंद्र ने बताया कि ओजका जी थाना क्षेत्र के राकेश बंसल के यहां मजदूरी करनेवाला खरगडीहा गांव का पंकज राम (पिता बालमुकुंद राम) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:40 AM
जमुआ : दिल्ली के एक सेेठ की दुकान से लाखों की चोरी कर भागे एक युवक को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को खरगडीहा से गिरफ्तार किया. दिल्ली से आये पुलिस एएसआइ रमेश रामचंद्र ने बताया कि ओजका जी थाना क्षेत्र के राकेश बंसल के यहां मजदूरी करनेवाला खरगडीहा गांव का पंकज राम (पिता बालमुकुंद राम) दुकान से तीन लाख 74 हजार रुपये चोरी कर भाग गया था. पंकज दिल्ली में सेठ राकेश बंसल की हार्डवेयर दुकान में काम करता था.
घटना की सूचना पर ओजका जी थाना के पुलिस पदाधिकारी रमेश चंद्र, सिपाही जगबीर व सेठ राकेश बंसल सोमवार को जमुआ थाना पहुंचे. यहां देवरी पुलिस के सहयोग से थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी कर पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी के 3 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.