डीसी कार्यालय के समक्ष रैयतों का प्रदर्शन

मामला बगोदर में सिक्स लेनिंग का, नौकरी में प्राथमिकता की मांग गिरिडीह : सिक्स लेनिंग से प्रभावित रैयतों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सोमवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा व एआइपीएफ के नेतृत्व में रैयतों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रैयतों व माले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 12:20 AM
मामला बगोदर में सिक्स लेनिंग का, नौकरी में प्राथमिकता की मांग
गिरिडीह : सिक्स लेनिंग से प्रभावित रैयतों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सोमवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा व एआइपीएफ के नेतृत्व में रैयतों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान रैयतों व माले कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैयतों का नेतृत्व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, धनवार विधायक राजकुमार यादव एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता पूरन महतो कर रहे थे.
प्रदर्शन के पूर्व झंडा मैदान से एक जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय के मुख्य गेट के समक्ष पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीटी रोड चौड़ीकरण करने के नाम पर किसानों व रैयतों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. इन लोगों की जमीन के बदले उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
जीटी रोड के किनारे की सारी जमीन आवासीय योग्य है, जबकि सरकारी अधिकारी इसे कृषि योग्य लिख रहे हैं. विस्थापित हो रहे रैयतों के परिवार को नौकरी में प्राथमिकता देने की गारंटी की मांग भी की. धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जीटी रोड चौड़ीकरण में एक-एक व्यक्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार को करनी होगी. पार्टी किसानों के हक दिलाने के लिए मजबूती से खड़ी है.
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में किसानों एवं व्यवसायियों की बेसकीमती जमीन, मकान, दुकान सब कुछ बर्बाद होने जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को लूटने व अमीरों को छूट देने का काम कर रही है.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में माले नेता राजेश यादव, पूरन महतो, अशोक यादव, मुश्ताक अंसारी, राजेश सिन्हा, पवन महतो, संदीप जायसवाल, विनोद वर्णवाल, फलजीत महतो, इशाक अंसारी, नागेश्वर महतो, नारायण महतो, रामेश्वर यादव, सरिता देवी, सरिता साव, अखिलेश राज, दीपक लाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.