भूमि विवाद में जमकर मारपीट

जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख में दो लोगों के बीच मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये.घटना को ले प्रथम पक्ष के सरयू महतो ने गांव के भगीरथ महतो, टेकलाल महतो, बैजनाथ महतो, दामोदर महतो, मनोज वर्मा, संतोष वर्मा एवं हीरालाल वर्मा आदि पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 11:28 PM
जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख में दो लोगों के बीच मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये.घटना को ले प्रथम पक्ष के सरयू महतो ने गांव के भगीरथ महतो, टेकलाल महतो, बैजनाथ महतो, दामोदर महतो, मनोज वर्मा, संतोष वर्मा एवं हीरालाल वर्मा आदि पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वह अपने चचेरे भाई दशरथ प्रसाद वर्मा के साथ शुक्रवार को अपनी जमीन पर दीवार दे रहे थे.
इसी क्रम में सभी अभियुक्त एक मत होकर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामले को ले जमुआ थाना प्रभारी ने घायलों को इलाज के लिये जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा और फिर मामले की जांच शुरू कर दी.
घरेलू विवाद में मारपीट
हीरोडीह. हीरोडीह थाना क्षेत्र के सूरजा गाव में शुक्रवार को घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये हैं.
घायलों में एक पक्ष के बढ़न रजक तो दूसरे पक्ष के तेजो रजक शामिल हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.
बढ़न की स्थिति गंभीर है. उसका इलाज जमुआ रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. अभी किसी पक्ष ने भी आवेदन नहीं दिया है.